जनपद हरिद्वार में इस अभियान का शुभारंभ आकांक्षी विकासखण्ड बाहादराबाद के विद्या मंदिर स्कूल में जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा टी०बी० चैम्पियन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 03 अक्टूबर 2023 को भारत सरकार द्वारा संकल्प सप्ताह- सबकी आकांक्षाएं सबका विकास अभियान सारे आकांक्षी विकासखण्डों मे चलाया जा राहा है। जनपद हरिद्वार में इस अभियान का शुभारंभ आकांक्षी विकासखण्ड बाहादराबाद के विद्या मंदिर स्कूल में जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा टी०बी० चैम्पियन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया की इस अभियान के तहत जनपद हरिद्वार को 2024 तक टी०बी० मुक्त किया जाना है। साथ ही उक्त रैली में 17 टी०बी० चैंपियन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिनके द्वारा आम जनमानस से अपील की गई की टी०बी० का उपचार संभव है क्यूंकी हमने भी टी०बी० जैसी बीमारी को हराया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की टी०बी० का उपचार, दवाइयाँ, स्क्रीनिंग जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क उपलब्ध है।
उक्त रैली में डॉ सुबोध जोशी चिकित्सा अधिकारी, डॉ शादाब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सलीम एस० टी० एस०, टी०बी० चैंपियन मीनू , सागर, दीक्षा आदि मोजूद थे।
उक्त संकल्प सप्ताह अभियान के तहत जिला चिकित्सालय हरिद्वार, मेला चिकित्सालय हरिद्वार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह्यदरबाद एवं समस्त बाह्यदराबद विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।