मां मनसा देवी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए पूरे नवरात्र पर्व के लिए भंडारा शुरू

हरिद्वार 15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से ही सती बाई साई दास सेवा दल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनों मार्गों पर तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन प्रसाद भंडारे की व्यवस्था शुरू हो गई है दोनों मार्गों से प्रतिदिन कई हजार तीर्थ यात्री मां मनसा देवी के दर्शन हेतु जाते हैं आते-जाते भोजन प्रसाद तथा पानी ग्रहण करके ही आगे बढ़ते हैं संत हरि नाम धाम भूपतवाला हरिद्वार तथा ठिकाना सती बाई साई दास कलानौर के महंत परम पूज्य स्वामी राम सुख दास जी महाराज के पावन सानिध्य में मुख्य भक्त संजय चावला तथा उनके परिवार व सहयोगियों भक्तगणों संगठन के साथियों के सहयोग से प्रतिवर्ष यह विशाल भंडारा पूरे नवरात्र महापर्व चलता है आज इस अवसर पर सती बाई से साई दास सेवादल से श्री नरेशानंद जी ने बताया भाई संजय चावला जी तथा उनके परिवार के सहयोग से व संगठन के सभी साथियों के सहयोग से यह भंडारा मां मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर पूरे नवरात्र पर्व चलता है जिसमें लाखों लोग भोजन ग्रहण कर माता के दर्शनों हेतु आगे बढ़ते हैं यह हमारा बड़ा सौभाग्य है कि हमें इस पावन धरा पर ऐसे पावन कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर श्री संजय चावला परवीन नरेश प्रेम अरोड़ा मुलख राज लवली गिरी विक्की नरेशानंद सहित अनेको सहयोगी उपस्थित थे।