हर सांस के साथ हरि का नाम ले राम का नाम ले अपने आराध्य का नाम ले तो आप भवसागर पार हो जाएंगे:-श्री महन्त साध्वी गीता

हरिद्वार 22 अक्टूबर 2023 को अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उदगार व्यक्त करते हुए अपने हरिपुर स्थित आश्रम में श्री महंत साध्वी गीता मनीष डॉ राधा गिरी जी महाराज ने कहा यह मानव काया आराम चाहती है मुलायम सुंदर वस्त्र चाहती है अच्छा चटकारे युक्त भोजन चाहती है किंतु जब भजन का नंबर आता है तो इंसान कहने लगता है अभी आगे देखेंगे आगे क्या है आगे तो बुढ़ापा है एक निशक्त व्यक्ति जिसके खड़ा होना बस मे नहीं होता जो दूसरों के आधीन हो जाता है जिसकी जिव्हा लड़खड़ाने लगती है वह एक स्वस्थ भजन बुढ़ापे में कैसे कर सकता है इसलिए हे भक्त जनों मनुष्य एक दिन में 21604 सांस लेता है अगर आप हर सांस के साथ हरि का नाम ले राम का नाम ले अपने आराध्य का नाम ले तो आप भवसागर पार हो जाएंगे आपको किसी बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा हरि भजन को आलसी भोजन को होशियार रे मानव ऐसे जीवन को बार-बार धिक्कार तो हे प्रिय भक्तजनों अलसय का त्याग करो और अपने इस मानव जीवन को धन्य करने के लिए हरि भजन करो जब राम नाम लिखने से पत्थर तर सकते हैं तो राम नाम लेने से तुम भी भवसागर पार हो सकते हो।