पौराणिक है नीलव पर्वत माला में सदियों से बने मां चंडी देवी तथा मां अंजना देवी मंदिर महंत सतीश गिरी गोस्वामी

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार) 27 अक्टूबर 2023 को चंडी चौदस के महापर्व पर मां अंजना देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष महंत श्री सतीश गिरी गोस्वामी जी ने बताया नीलव पर्वत माला में प्राचीन काल से विद्यमान मां चंडी देवी मंदिर तथा ठीक उन्हीं के सामने मां अंजना देवी मंदिर दोनों पौराणिक है तथा प्राचीन काल से ही भक्तों की आस्था का केंद्र रहे हैं जो भक्त मां चंडी देवी के दर्शन के लिए आते हैं वह भक्त मां अंजना देवी के दर्शन कर अपने मनोवांछित फलों की प्राप्ति कर हंसते गाते अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं महंत श्री सतीश गिरी गोस्वामी जी ने बताया की मंदिर मार्ग काफी पुराना हो चुका है कई जगह टूटा-फूटा भी है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि विश्व भर से भक्तजन इस पर्वतमाला में दोनों माता के दर्शन हेतु आते हैं तो हमारा भी धर्म है कि हम तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की है व्यवस्था या सुविधा का शिकार न होने दे महंत श्री सतीश गिरी गोस्वामी जी ने बताया की इस पर्वतमाला में बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है केवल 25 किलो वाट का ट्रांसफार्मर यहां पर है गर्मी के दिनों में पंख तक नहीं चल पाते हैं यहां पर 100 किलोवाट का ट्रांसफॉर्म लगना चाहिए किंतु वन विभाग के अधिकारी उसमें अडचन उत्पन्न कर रहे हैं जिला प्रशासन को विद्युत विभाग को तथा सरकार को ईश्वर ध्यान देना चाहिए रास्ते को तत्काल दुरुस्त कराया जाना चाहिए साथ ही मंदिर आने वाले मार्ग पर नीचे लगे गेट कर्मचारी की तैनाती की जानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था न हो सके यह पावन स्थान सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है भक्त यहां अपनी मन्नते लेकर आते हैं और पूर्ण होने पर हंसते गाते खुशियों की झोली भरकर अपने घर जाते हैं इतने पावन प्राचीन स्थान की व्यवस्थाओं की ओर तथा वहां की प्रबंध व्यवस्थाओं की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए मां अंजना देवी भगवान हनुमान जी की माता है और उनके द्वारा पर जो भी माथा टेकने आता है वह भक्तों की झोलियां खुशियों से भर देती है हनुमान जी उन पर प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं