श्री श्याम वैकुंठ धाम की स्थापना परम पूज्य 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तों के कल्याण हेतु जगत कल्याण की भावना से प्रेरित होकर कराया।

हरिद्वार 6 नवंबर 2023 कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी के दर्शन मात्र से मन से मृत्यु का भय समाप्त होता है तथा मन के सभी संताप दूर होते हैं गरुड़ पुराण में उल्लेखित जगत कल्याणकारी तथ्यों के आधार पर श्री श्याम वैकुंठ धाम की स्थापना परम पूज्य 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तों के कल्याण हेतु जगत कल्याण की भावना से प्रेरित होकर कराया है जिसने एक बार अपने जीवन में श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार के दर्शन किए हो उसके मन के सभी संताप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी तथा भगवान श्री सत्यनारायण उसके जीवन की सभी बधाए सभी कष्ट दूर कर देते हैं उसे इस लोक में अपार शांति सुख समृद्धि तथा जीवन में खुशहाली के साथ-साथ यस और कीर्ति और वैभव की प्राप्ति होती है परलोक में उसके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त होता है आपको साक्षात मोह माया के बंधन से मुक्त करता है श्री श्याम वैकुंठ धाम का अलौकिक दृश्य तथा उसमें विद्यमान यांत्रिक शक्ति