बसंत गली खड़खड़ी स्थित श्री विशुद्धानंद आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज की द्वितीय पवन तिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 9 नवंबर 2023 को बसंत गली खड़खड़ी स्थित श्री विशुद्धानंद आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज की द्वितीय पवन तिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी हरिप्रकाश जी महाराज संचालक श्री महंत रवि देव जी महाराज ने किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत स्वामी रामानंद महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम तथा भक्तजनों में विद्यमान है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखाड़ा परिषद ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है परम पूज्य स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक साक्षात मूर्ति थे उन्होंने भक्तजनों को कल्याण का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा संतो का जीवन समाज को समर्पित होता है संत समाज के मार्गदर्शक है परम पूज्य स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज दयाल गिरी महाराज महंत शुभम गिरी श्याम दास महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर सभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।