कार्तिक की पूर्णिमा के अवसर पर शिव शक्ति संकट मोचन मंदिर भीम गोड़ा बैराज में विशाल भंडारे का आयोजन किया

विज्ञापन
हरिद्वार कार्तिक की पूर्णिमा के अवसर पर शिव शक्ति संकट मोचन मंदिर भीम गोड़ा बैराज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें रहा से होकर गुजर रहे आने को श्रद्धालु भक्तजनों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर संत श्री आनंदनाथ श्री लखन नाथ श्री संजय संतोषी सहित आने को स्थानीय नागरिक तथा भक्तगण उपस्थित थे जिन्होंने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा इस पावन अवसर पर पावन नगरी हरिद्वार में पवन भ्रमण कर अपने जीवन को धन्यवाद कृतार्थ किया।
विज्ञापन