श्री अलवर वाले बाबा जी ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज का 114 वे जन्मदिन के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा हर की पौड़ी पहुंची

हरिद्वार 18 दिसंबर 2023 को श्री अलवर वाले बाबा जी ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज का 114 वे जन्मदिन के अवसर पर गोपाल भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार से विशाल शोभा यात्रा हर की पौड़ी पहुंची तथा वहां से मां गंगा के दर्शन के बाद पुनः परम पूज्य स्वामी श्री हर प्रसाद शर्मा जी के पावन सानिध्य में बाबा जी के दरबार गोपाल भवन पहुंची जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया तथा परम पूज्य श्री हर प्रसाद शर्मा जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया अलवर वाले बाबा जी की जीती जागती महिमा सभी के सामने हैं जो भी उनके दरबार में आता है अपनी मन्नत पूर्ण होने के बाद हंसता गाता अपने गंतव्य की ओर जाता है।