अवधूत मण्डल आश्रम मे ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश जी महाराज के पाच जनवरी को होने वाले एकादश निर्वाण दिवस समारोह को ले कर बैठक सम्पन्न:-संजीव चौधरी

प्रमोद कुमार,हरिद्वार अवधूत मण्डल आश्रम मे ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश जी महाराज के पाच जनवरी को होने वाले एकादश निर्वाण दिवस समारोह को ले कर बैठक हुई
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने बताया की अवधूत मण्डल आश्रम मे इक्कतिस दिसम्बर को कलश यात्रा के साथ श्री हनुमान कथा का आयोजन होगा राष्ट्रीय कथा वाचक अरविन्द भाई ओझा के श्रीमुख से कथा का आयोजन होगा और पाच जनवरी को विशाल संत सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमे सभी अखाड़े संत समाज देश और प्रदेश के बड़े नेता समाज सेवी शामिल होगे उन्होंने बताया की महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य मे ये महान आयोजन होने जा रहा है
 
वरिष्ठ समाज सेवी जितेन्द्र सिंह व विशाल गर्ग ने कहा की ये आयोजन हरिद्वार मे अपना एतिहासिक आयोजन होगा और हरिद्वार के निवासियो के लिए पहली बार हनुमान कथा का आयोजन हो रहा है
बैठक मे मुख्य विश्वास सक्सेना जगदीश लाल पाहवा अनिल भारतीय रवि जोशी राजकुमार अरोड़ा अमित सेनी संदीप अजीत रामजी खत्री मिनी पूरी आदि उपस्तिथ रहे।