भेल हरिद्वार मे एटक यूनियन कार्यालय लुम्बा-नागर मैमोरियल भवन पर आगामी 28 मई को एटक के 8वें उत्तराखंड राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 25.05.2023 को भेल,हरिद्वार मे एटक यूनियन कार्यालय लुम्बा-नागर मैमोरियल भवन 59/3/5बी पर आगामी 28 मई को होने जा रहे एटक के 8वें उत्तराखंड राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी।
इस दौरान एटक उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष का. एम. एस. त्यागी ने कहा कि आगामी 28 मई 2023 को हरिद्वार की पावन धरा पर होने जा रहे एटक उत्तराखंड का राज्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगा एवं वर्तमान केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध मे मजदूर वर्ग को एकजुट करते हुए मजदूर वर्ग के ऊपर जो भी संकट पैदा हो रहा है तथा जो हमले हो रहे है उनके खिलाफ अपनी लडाई को ईमानदारी के साथ लडते रहना तथा इसे नयी गति प्रदान की जायेगी एवं मजदूर वर्ग की समस्याओ के समाधान के लिये निरंतर संघर्ष तेज किया जायेगा।
 
कार्यक्रम मे एके दास, सुभाष त्यागी, रईस आलम, परमाल सिंह, नईम खान, सौरभ त्यागी, राम संजीवन, मनमोहन कुमार घनश्याम यादव, विकास चौधरी, रविप्रताप राय , अमृत रंजन, अजित सिंह, जितेन्द्र पटेल, सुनिल कुमार, संदीप चौधरी, प्रदुमन त्यागी, दीपक कुमार, , पवन कुमार, संतोष तिवारी, बब्लू त्यागी, भूवन भट्ट, विक्रान्त त्यागी, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कटारिया, भूषण मेहता, सुधीर कुमार, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, सुशील कुमार, बिन्नु त्यागी आदि उपस्थित रहे।