स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम क्षेत्र में बिना अनुमति अथवा पास के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाये। स्ट्रांग रूम परिसर पर पैनी नजर रखने हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरो की मॉनिटरिंग हेतु सीसीटीवी कंट्रोल रूम तथा कंट्रोल रूम में मॉनीटर का निरिक्षण करते हुए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति मोबाईल अंदर न ले जा पाये तथा दीवारों की सीलिंग भी अच्छे तरह से की जाये जिससे अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित हो सके तथा सीसी टीवी कनेक्शन सुचारू रूप से चौबिस घंटे चलता रहे कंट्रोल रूम में भी पॉवर का बैकअप 24 घ्ंाटे रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम एवम विद्यालय परिसर में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय को ही स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतदान पार्टियों की रवानगी,मतगणना केंद्र बनाया गया है। सभी कक्षों में एआरओ मौजूद रहे, पीडब्लूडी सुरेश तोमर मौजूद थे।