निस्वार्थ भाव से की गई भक्ति और अंतर आत्मा से लिया गया भगवान का नाम सीधे ईश्वर तक पहुंचता है संत निर्मल मुनि जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)चिड़ियापुर के निकट ग्राम लहाडपुर स्थित मां काली के प्राचीन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन श्री रामनवमी महा पर्व पर किया गया इस अवसर पर बोलते हुए नीलेश्वर महादेव मंदिर के श्री महंत श्री हरिदास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों के एक-एक वचन का एक-एक शब्द का बहुत बड़ा महत्व होता है मनुष्य को भक्ति सीधे अंतरात्मा से करनी चाहिए तभी आपकी भक्ति भगवान तक पहुंचती है इस अवसर पर बोलते हुए मां काली मंदिर के संस्थापक परमाध्यक्ष संत निर्मल मुनि जी महाराज ने कहा भगवान सदैव भक्त की आस्था देखते हैं अगर आपकी आस्था सच्ची है तो आपके कदम-कदम पर मां काली भगवान श्री राम बजरंगबली हनुमान तथा आपके अन्य आराध्य किसी न किसी रूम में मिलते रहेंगे अगर आपकी भक्ति सच्ची है तो उनके निकट होने का अनुभव आपको समय-समय पर होता रहेगा इस अवसर पर सिद्ध कुटी के महंत बाबा बालक दास जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत व स्थानीय भक्तगण तथा दूर दराज इलाकों से आए भक्तगणों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।