चेतन ज्योति आश्रम भूपतवाला महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में उत्तराखंड के इंटक प्रभारी डॉक्टर राजेश शर्मा का जोरदार प्रथम बार आने में स्वागत किया

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिदवार,चेतन ज्योति आश्रम भूपतवाला महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में उत्तराखंड के इंटक प्रभारी डॉक्टर राजेश शर्मा का जोरदार प्रथम बार आने में स्वागत किया गया और साथ में विशाल कुमार को महानगर युवा इंटक में सचिव पद दिया गया डॉ राजेश शर्मा ने कहा पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस हर जगह फाइट करती हुई नजर तो आ रही है साथ में बहुत जगह सांसद कांग्रेस के बने ते हैं उत्तराखंड में कम से तीन सांसद कांग्रेस के बनेंगे अब आगे का समय कांग्रेस का है इतनी महंगाई भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान हो चुकी है और आम जनता ने कांग्रेस का हाथ पड़कर आगे चलने का फैसला ले लिया है गठबंधन से कांग्रेस को बहुत सांसद का सपोर्ट रहेगा जिससे प्रधानमंत्री कांग्रेस का बनना तय है कांग्रेस ने हमेशा सबका साथ सबका विकास किया है हरिद्वार में भेल फैक्ट्री और सिडकुल कांग्रेस की देन है रुड़की में आईआईटी भी कांग्रेस की देन है ऐसे ही बहुत सारे रतन पूरे भारत देश में कांग्रेस पार्टी की दिन है कांग्रेस पार्टी ने कभी नफरत की राजनीति नहीं की है सभी धर्म को एक जैसा सम्मान दिया है मौके पर विशाल कुमार मंजू रानी विनोद अरोड़ा पूजा हरजीत सिंह अमन और आकाश आदि मौजूद थे।