दुख में वैराग्य और सुख में अहंकार मनुष्य को घेर लेता है महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
मनोज ठाकुर,हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में अपने श्री मुख से भक्तों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा जब मनुष्य पर दुख आता है तो उसके मन में संतोष धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है तथा उसे सहन करने की शक्ति भी ईश्वर उसे प्रदान करते हैं साथ-साथ उसमें वैराग्य धारण करने की संभावनाएं अति प्रबल रहती है किंतु जब सुख आता है तो वह अहंकार साथ में लेकर आता है और अहंकार रूपी कीड़ा एक दिन उसके मन में इतनी अशांति धारण कर देता है वह खुद ही अपने आपको कष्ट और दुखों से घेरने लगता है और उसका अहंकार ही उसे अकारण उसके पतन की ओर ले जाता है तो है भक्तजनों मन में सदैव शांति धारण करो और अहंकार रूपी पतन के कारण को कभी अपने मन में स्थान ग्रहण न करने दो जब भी समय मिले उसका सदुपयोग करें हरि भजन करें वही एक दिन वही काम आएगा श्रीमन नारायण नारायण नारायणत