गुरु चरणों के प्रताप से ही भगवान और भक्ति प्राप्त होते हैं श्री महंत सूरज दास जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार भूपतवाला में भक्तजनों के बीच अपने श्री उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा गुरु चरणों की रज से ही भक्त और शिष्यों को भगवान की भक्ति प्राप्त होती है साथ ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग प्राप्त होता है भगवान राम माता जानकी जब-जब इस धरती पर आये तब तब उन्हें भी गुरु के मार्ग दर्शन की जरूरत पड़ी इसलिए गुरु की आज्ञा और उनका मार्गदर्शन मनुष्य के मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर ईश्वर तक पहुंचने के ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय सिर्फ गुरु ही कर सकते हैं इस संसार में ईश्वर तक पहुंचाने का माध्यम गुरु है इसलिए गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही ईश्वर तक पहुंचा जा सकता है भक्तों को गुरु ही राम नाम की नैया में सवार कर भवसागर पार करा सकते हैं