आपदा राहत 40वीं वाहिनी पीएसी ने बचाई हरियाणा के युवक आकाश की जान।
विज्ञापन
प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार ,आपदा राहत 40वी वाहिनी पीएसी ने हरियाणा के कांवडिये की जान बचाकर पीएसी हरिद्वार का नाम रोशन किया।
 
कावड़ यात्री आकाश, जो 20 वर्ष का है और हिसार, हरियाणा से आया था, ओमपूल हरिद्वार में नहाते समय पैर फिसलने से तेज बहाव में बहने लगा था। लेकिन आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी के हेड कांस्टेबल मनोज बिष्ट, कांस्टेबल संतराम और कांस्टेबल महावीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आकाश को सकुशल रेस्क्यू किया गया। कांवडियो ने इस सफलतापूर्ण रेस्क्यू के लिए पीएसी हरिद्वार का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन