21 August 2025

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दिखायेंगे, युवा अपना दमखम : पंकज शांडिल्य

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

*** ग्राम टंडेढी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 15 सितंबर को, 800 और 1600 मीटर की दौड़ भाग लेंगे धावक

 

*** प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 2100 रू, 1100 रू और 551 रुपए का नगद पुरस्कार

हरिद्वार (रूड़की)। टंटेढी औद्योगिक क्षेत्र विकास सोसायटी, टंडेढी यूथ फाउंडेशन , वूमैन एम्पावरमेंट क्लब आफ इंडिया, ग्राम पंचायत टंडेढी एवं रैंकर्स न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत घर टंडेढी ( रूड़की) में दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रातः 09 बजे से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।‌कार्यक्रम संयोजक टाप रैंकर्स हास्पिटल एवं रैंकर्स न्यूज के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 800 मीटर (आयु 15-18 वर्ष)एवं 1600 मीटर( 18 वर्ष सेअधिक) की दौड़ होगी। उन्होंने कहा कि विजेताओं को क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने पर 2100,1100 एवं 551 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
पंकज शांडिल्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वाति गोयल, आभा टेकड़ीवाल निदेशक- बाइटवेव साइंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, उद्योगपति राकेश कुमार गोयल, उद्योगपति सुरेश टेकड़ीवाल, उद्योगपति मनीष उपाध्याय, ग्राम प्रधान विकास सैनी सहित अन्य गण मन को उपस्थित रहेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2024 है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है।
रजिस्ट्रेशन के लिए टंडेढी यूथ फाउंडेशन के कार्यालय पता- निवास धर्म सिंह सैनी, टंडेढ़ी या दूरभाष नं-7055245354, 8958680668, 8057422287 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.