आम आदमी पार्टी से वार्ड 35 पार्षद पद हेतु बेबी देवी ने समर्थको के साथ नामांकन किया-अजय मुखिया

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार आम आदमी पार्टी से वार्ड 35 पार्षद पद हेतु बेबी देवी पत्नी अजय मुखिया मौ.कडच्छ ज्वालापुर ने समर्थको के जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार मे नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर बेबी देवी ने कहा कि उन्हे पूरी आशा है कि जनता उनको नगर निगम पार्षद जिताकर जरूर भेजेगी उन्हे मौका मिला तो इस क्षेत्र मे विकास ही विकास होगा।अगर उन्हे जनता चुनती है तो बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाऍगे। उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओ को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।बेबी देवी अपना नामांकन करने के लिए समर्थको के साथ रोशनाबाद पहुंची थी।
 
नामांकन करने मे मुख्य रूप से अजय मुखिया विशाल कुमार कटी अमरदीप लंबा नीतू भाई शिवम शिवनाथ रेखा देवी सरोज देवी ओमिता नरेश काली रेखा देवी नाथीराम सत्यपाल देशराज भूषण नरेश कली रेशा देवी बबली अरविंद कुमार वंश कुमार प्रिंस कुमार रोहित रक्षक लाम्बा आदि उपस्थित हुए ।