28 August 2025

बीजेपी के कर्मठ ईमानदार लगनशील वार्ड-52 के पार्षद प्रत्याशी सुनील पांडेय को भारी मतो से विजयी बनाएं

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक 

हरिद्वार 4 जनवरी 2025,बीजेपी के कर्मठ ईमानदार लगनशील प्रत्याशी सुनील कुमार पांडे जी को वार्ड नंबर 52 से दूसरी बार फिर मौका मिला है वार्ड नंबर 52 की समस्याओं का समाधान करने के लिए पिछले सत्र अपने कार्यकाल में उन्होंने सड़के बनवाई जो बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई थी और ठीक कराई सभी खंबो पर लाइटें लगवाई। पानी की व्यवस्था घर-घर तक पहुंचाई और जो गली मोहल्ले के रास्तों में दो-दो फीट कीचड़ गंदी थी उसको ठीक कराई। और आप सब बखूबी इनकी आदत को जानते हैं अगर आपने इनको रात में भी याद किया तो आपके सामने आए किसी भी कार्य में इनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने उसे कार्य को कराया। पांडे जी हमारे मिलनसार व्यक्ति हैं सभी के साथ मिलजुल कर रहते हैं सेवा भावना इनका बहुत बड़ा कर्तव्य है इन्होंने आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जिससे कि बच्चे अब इसमें पढ़ रहे हैं। अपने कार्यकाल में इन्होंने बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किया आपको उनसे अवगत करना ठीक नहीं है क्योंकि इन सब का आपको बखूबी पता है मैं वार्ड नंबर 52 की के सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूं की फिर एक बार कमल पर बटन दबाकर भाई सुनील कुमार पांडे जी को विजय बनाएं। और फिर उन्हें एक बार अपने वार्ड नंबर 52 से जीत कर वार्ड नंबर 52 की शोभा बढ़ाएं।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.