विष्णु लोक कॉलोनी मे अधिक से अधिक विकास कार्य कराए – हितेश चौधरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार के वार्ड 53 के निवर्तमान पार्षद हितेश चौधरी ने अपने पिछले कार्यकाल मे वार्ड 53 मे विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया उन्होने अपने कार्यकाल मे बहुत अधिक विकास कार्य कराए उन्होने बताया कि वार्ड 53 मे सभी गलियो को सीसी रोड बनवाया नालियो की लगातार सफाई कराई । नालियो को पक्का कराकर उनका सुधार कराया बिजली के खम्बे लगवाए खंम्बो पर स्ट्रीट लाइटे लगवाई सभी वार्ड वासियो के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पहचान पत्र राशन कार्ड आदि बनवाने का कार्य किया गया समस्त वार्ड वासियो के लिए सामाजिक राजनैतिक कार्य कराए वार्ड नंबर 53 मे जितने भी कार्य हुए वो सब 100 प्रतिशत कार्य पार्षद उम्मीदवार हितेश चौधरी द्वारा ही कराए गए,इसलिए उन्होने समस्त मतदाताओ से अपील की विकास कार्य कराने वाले को ही समर्थन व वोट देकर विजयी बनाए ताकि वार्ड का चहुंमुखी विकास कराया जा सके।