विष्णुलोक कॉलोनी वार्ड 52 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुनील पांडेय के चुनावी कार्यालय का विधायक आदेश चौहान और मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया उद्घाटन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भाजपा ने नगर निगम चुनाव के अन्तर्गत विष्णुलोक कॉलोनी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमे विधायक आदेश चौहान मेयर प्रत्याशी किरण जैसल जिलाध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने शुभारंभ किया।
 
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं जिसे हरिद्वार की जनता भली-भांति जानती है और जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से जीतने का मन बना लिया है हम इस बार मेयर सीट के साथ-साथ बोर्ड भी भाजपा का ही बनाने जा रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मैं आपकी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरकर हरिद्वार को आगे ले जाने का काम करूंगी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा भाजपा अपने संगठनात्मक ताकत से भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी हमारा संगठन पन्ना स्तर तक सक्रिय है जो कि भाजपा की ताकत है उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों व सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आह्वान किया
युवा,संघर्षशील, कर्मठ, शिक्षित, विष्णु लोक कालोनी का बैटा ,वार्ड 52 भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार पांडेय के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में अपार जनसमर्थन, आशीर्वाद देने के लिए विष्णु लोक कालोनी वार्ड नं 52 से आये मातृ शक्ति,सम्मानित बुजुर्गो, युवा साथियों, सभी ज्येष्ठ साथियों का सुनील कुमार पांडेय ने धन्यवाद आभार प्रकट किया।
वार्ड 52 मे सभी गलियो को सीसी रोड बनवाया नालियो को पक्का कराकर उनका सुधार कराया बिजली के खम्बे लगवाए खंम्बो पर स्ट्रीट लाइटे लगवाई सभी वार्ड वासियो के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पहचान पत्र राशन कार्ड आदि बनवाने का कार्य किया गया वार्ड वासियो के लिए सामाजिक राजनैतिक कार्य कराए वार्ड नंबर 52 मे जितने भी कार्य हुए वो सब कार्य पार्षद उम्मीदवार द्वारा ही कराए गए,इसलिए उन्होने समस्त मतदाताओ से अपील की विकास कार्य कराने वाले को ही समर्थन व वोट देकर विजयी बनाए ताकि वार्ड का चहुंमुखी विकास कराया जा सके।
इस अवसर पर कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मनोज गर्ग, ब्रजेश शर्मा,किरण सिंह,मनोज शुक्ला अंजनी चौबे,दिनेश पाल,सुशील कुमार,वीरेंद्र मौर्य, अरुण सिंह संजय कुशवाहा,ब्रजेश, शैलेश यादव,अरविंद पाल,शिवप्रसाद,उमेश दिनेश, सुरेश सैनी अश्वनी सैनी,दिलीप राजबीर भंडारी,भरत यादव,हरेंद्र चौहान, फूलचंद, शेरखान मकसद खालिक सलमानी आदि सैकड़ो पुरूष महिलाए बच्चे उपस्थित हुए।