25 October 2025

मायापुर फायर स्टेशन की यूनिट के सदस्यो ने आग लगने पर कडी मशक्कत से जगह आग पर काबू पाया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार दिनांक 24 अक्टूबर 2025 समय 14.05 बजे फायर स्टेशन मायापुर पर लक्सर रोड, आईटीआई जगजीतपुर के निकट स्थित एमo एसoटावर के द्वितीय फ्लोर में स्थित जीवन रक्षक ब्लड सेंटर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट तुरंत घटना स्थल पहुंची, घटनास्थल का जायजा लिया गया, आग बुझाने हेतु रास्ता ठीक ना मिलने पर एक्सटेंशन लेडर को द्वितीय फ्लोर तक एक्सटेंशन किया गया तथा द्वितीय फ्लोर में प्रवेश कर आग को पूर्ण रूप से बुझा कर शांत किया गया, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, केवल सामान की क्षति पहुंची

 

वही दूसरी तरफ भी 14:55 बजे फायर स्टेशन मायापुर पर LIC भवन ज्वालापुर सराय रोड के सामने खाली प्लॉट में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची तथा आग पूर्ण रूप से बुझाया

16:57 बजे फायर स्टेशन मायापुर पर विवेक विहार कॉलोनी निकट पुराना रानीपुर मोड़ में जुंबा एवं योगा क्लास के स्टोर रूम में आग लगी थी। फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, स्टोर रूम की उल्टी छत घास फूस की बनी होने के कारण स्टोर रूम में काफी धुआं फैला हुआ था, ब्रीदिंग अपेरटस को प्रयोग कर स्टोर रूम में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.