पहलगाम जम्मू कश्मीर हमले को लेकर गुरु गोरखनाथ अखाड़े ने दी समाज तथा देश के दुश्मनों को चेतावनी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 24 अप्रैल 2025 को गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े की हुई बैठक में अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने तथा समस्त संत महापुरुषों ने एक स्वर में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले देश तथा समाज के दुश्मन है यह संपूर्ण विश्व के लियें घातक है ऐसी कथित घटनाओं को अंजाम देने वाले तथा नफरत की फसल उगने वाले इन देशद्रोहियों को जमी दफन कर देना चाहिए अगर सरकार को नागा संन्यासियों कि ऐसे अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की आवश्यकता हो तो नागा संन्यासी ऐसे लोगों को नसल सहित समाप्त करने के लिए शंखनाद करने को तैयार है हमरा अखाड़ा इस इंसानियत को शर्मसार करने वाली पर्यटकों पर इस प्रकार धात लगाकर हमला करने वाली घटना को गंभीरता से लेते हुए इन आतंकियों को सरकार से तत्काल इस धरती से मिटाये जाने की मांग करता हैं यह घटना संपूर्ण विश्व को शर्मसार कर देने वाली घटना है की चंद उत्पत्ति आतंकी नफरत की फसल की फैक्ट्री चला रहे हैं और हम लोग उन्हें मुक दर्शक बनकर देख रहे हैं इन्हें हिंदुस्तान की सीमा पर करने से पहले पहले इनके अंजाम तक पहुंचा देना चाहिये यह मांग साध्वी महामंडलेश्वर संजना महाराज ने भी की है कि देश के दुश्मनों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाना चाहिए।