सैंकड़ों कंपनियों में श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ “जन लोक कार्यवाही” के लिए संविधान प्रबोधन ने की हरिद्वार उप श्रम आयुक्त से मुलाकात

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार 25 अप्रैल 2025 को जिला हरिद्वार की सभी कंपनियों/संस्थानों में श्रमिक कानूनों और “निम्नतम मजदूरी अधिनियम” के तहत वेतन दिए जाने को लेकर, _संविधान प्रबोधक के नेतृत्व में_ हरिद्वार सहायक श्रमायुक्त से मुलाकात के दौरान श्रमिक–मजदूरों के हक अधिकारों को मजबूती से रखा गया।
संविधान प्रबोधक इंजीनियर ललित कुमार ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलेभर की चिन्हित ढेरों कंपनी के खिलाफ़ मजदूरों की वकालत करते हुए निम्नतम मजदूरी और अन्य श्रमिक सुविधाओं और अधिकारों की बहाली और रक्षा के लिए तत्काल कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया।
उन्होंने कहा अगर जल्द ही मजदूरों के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो जन लोक कार्यवाही के तहत् हर अन्याय और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी और गैर सरकारी मुलाजिम से हिसाब लिया जायेगा।
श्रम विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही के आश्वासन के साथ संविधान प्रबोधक ने 1 मई 2025 को मजदूर दिवस पर विशेष कार्यक्रम की तैयारी हेतु विभिन्न संस्थानों के श्रमिकों से संपर्क किया।
उम्मीद है, आप उक्त समाचार को गंभीरता से लेंगे। और अपनी भूमिका अपने अधिकारों के लिए अदा करेंगे।
राष्ट्र सेवा में समर्पित आपका ई. ललित कुमार संविधान प्रबोधक, उत्तराखंड_