दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले के तीसवें दिन डांसिंग ग्रंथ एकाडमी के डायरेक्टर सृष्टि बडोला के डायरेक्शन मे पार्वती से दुर्गा तक महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मनमोहक प्रस्तुति रही।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले के तीसवें दिन डांसिंग ग्रंथ एकाडमी के डायरेक्टर सृष्टि बडोला के डायरेक्शन मे पार्वती से दुर्गा तक महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मनमोहक प्रस्तुति रही।इस नृत्य नाटिका ने दर्शको का मन मोह लिया।हजारों की संख्या मे दर्शको ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथ परिवार के सम्मानित सदस्य हरीश साहू,सुष्मा साहू, विनोद चौहान, शालिनी चौहान , रामचंद्र यादव, बेबी यादव, धनन्जय यादव, सुमित्रा यादव, मनोज मांझी,रेनु देवी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टीम भागीरथ ने अपने परिवार के सदस्यों का पटका पहनाकर कर स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम के संचालक मंडल के सदस्य विकास कुचेरिया जी ने बताया कि 29 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया जायेगा।इसके लिए सभी प्रतियोगियों को एक रजिस्ट्रेशन प्रोफार्मा जमा करना होगा।
पार्वती से दुर्गा महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका मे श्रेया,शगुन, नवनीत मिश्रा, श्रेया शर्मा ,खुशी, पाशी, दृष्टि, वैष्णवी,रिद्धि, यश्शवी, आराध्या, अन्ना, तनिष्क, प्रशासन, अनामिका, कृतिका, गरिमा, श्रेष्ठा, किरन, अद्वैत, परिधि, अधीरा, मैक्स, अदिति, प्रगति, ऋषि, योगिता ने अपनी विशिष्ट प्रस्तुति दी।भागीरथ महोत्सव
मेला अध्यक्ष मनोज यादव ने हरिद्वार वासियों से अनुरोध किया कि मेला समाप्ति से पहले ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सपरिवार व ईष्ट मित्रों के साथ दिव्य व भव्य मेले मे आकर सांस्कृतिक मंच, दुकानो व झूलों का आनन्द उठायें।