गुरु कृपा भव तारिणी होती है स्वामी कल्याण देव महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भूपतवाला स्थित सोहम आश्रम श्री स्वामी महेशानन्द भवन ट्रस्ट में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए व्यवस्थापक श्री स्वामी कल्याण देव जी महाराज ने कहा जो भक्त सतगुरु के बतायें मार्ग पर चलते हैं वह भवसागर पार हो जाते हैं गुरु कृपा बड़ी ही भव तारिणी होती है और धर्म कर्म मनुष्य का लोक एवम परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी अनंतानन्द जी महाराज ने कहा पावन तीर्थ नगरी हरिद्वार चारों धाम का द्वार है और हरि का धाम है जो भी भक्त सच्चे मन से मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में आते हैं उनके जन्मों जन्म के संताप समाप्त हो जाते हैं और उनके पुण्यों का उदय हो जाता है
 
विज्ञापन