संत सेवा एवं संतों के दर्शन भाग्य का उदय कर देते महंत हरिचरण सिंह शास्त्री

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 10 मई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) निर्मला छावनी स्थित श्री अवधूत गणेश हरि आश्रम में वार्षिक अधिवेशन संत समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री निर्मल अखाड़े के श्री महंत परम पूज्य श्री ज्ञान देव शास्त्री महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है संत महापुरुषों के पावन ज्ञान का प्रवाह हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत हरि चरण सिंह शास्त्री वेदांताचार्य महाराज ने कहा संतों की सेवा एवम संतों के पावन दर्शन भक्तों के भाग्य का उदय कर देती हैं संतो के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान भक्तों के जीवन का उद्धार कर देता है और उनका मानव जीवन सार्थक कर देता है इस अवसर पर अनेकों आश्रम मठ मंदिर अखाड़े से आये संत महापुरुषों ने विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज कोतवाल देहरादूनी बाबा रमेशाननाद महाराज भी उपस्थित थे।