30 August 2025

सीवर कार्यदायी संस्था की अनियमिताओं के कारण जनता हो रही परेशान-सुनील सेठी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

कार्यदायी संस्था की भारी कमियों से जिला अधिकारी को करवाया अवगत

 

सरकार के पैसे का दुरपयोग और कार्यों में लापरहवाही का लगाया आरोप

हरिद्वार महानगर व्यापारंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उतरी हरिद्वार में सीवर कार्य में भारी अनियमिताएं होने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से कार्यों की जांच की मांग की। सेठी ने उतरी हरिद्वार गंगा विहार, सत्यम विहार में मौके पर पहुंचकर कार्य कर रही संस्था के अधिकारियों को उनके कार्यों की कमियां दिखाई। किस प्रकार जनता परेशान हो रही है अवगत करवाते हुए बताया कि कई दिनों से चल रहे कार्यों पर अब चैंबर डालने के बाद भी सड़के न बनाए जाने से रोजाना लोग चोटिल हो रहे है बच्चे बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो रहा है जरा सी बारिश में कीचड़ हो जाता है धूप में धूल मिट्टी से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी लालजी यादव एवं अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ जगहों पर जनता का भारी विरोध देखने के बाद सड़क बनाने के कार्य में टूटी पुरानी टाइलों को लगाकर बिना लेबल किए निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण बाद में सड़के टूट जाएगी या धंस जाएगी। सीवर पाइपों के नीचे बिना कंक्रीट किए सिर्फ मिट्टी डाल दबाया जा रहा है। बहुत सी कमियों के चलते बाद में जनता को परेशान होना पड़ेगा। पूरी सड़क तोड़ कर नालियों को तोड़ बंद कर अब सिर्फ बीच के हिस्से को कच्चा कार्य कर ढकने का कार्य किया जा रहा है सेठी ने बताया कि इन सभी कमियों को लेकर संस्था के खिलाफ आज विरोध जता आपत्ति दर्ज करवा दी है। कार्यदायी संस्था के कार्यों की जांच को जिला अधिकारी के साथ मुख्य सचिव को भी पत्र लिख दिया है । इस अवसर पर मुख्य रूप से राजू जोशी, अभिषेक कुमार, लालजी यादव, अमित पांडे, महेश कालोनी, रमन सिंह, महावीर नेगी, सोनू चौधरी, दीपक शर्मा , सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.