पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियव्रत ने प्रदेशवासियो को दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाए

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (बहादराबाद) बुद्ध पूर्णिमा के शुभ पावन अवसर पर महात्मा बुद्ध की जयंती बहादराबाद मे बड़े श्रद्धा,सम्मान और सामाजिक संदेश के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बुद्ध वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन की शुरुआत हुई।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियव्रत पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि महात्मा बुद्ध के विचार आज भी दुनिया को मार्ग दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध का मार्ग संघर्ष नहीं, समाधान का मार्ग है, और राजनीति सहित हर क्षेत्र में अगर उनके सिद्धांतों को अपनाया जाए तो समाज में शांति, समानता और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत किया जा सकता है।
उन्होने कहा कि महात्मा बुद्ध ने समाज को अंधविश्वास, छुआछूत और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बुद्ध के विचारों को अपनाकर एक नैतिक और संवेदनशील समाज के निर्माण में सहभागी बनें।इस अवसर पर कार्यक्रम मे अनेक श्रद्धालु मौजूद मौजूद हुए।