मनुष्य का व्यक्तित्व उसके संस्कारों में झलकता है ममता किन्नर

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम में अपने श्री मुख से ज्ञान की दिव्य कल्याणकारी वर्षा करते हुए साध्वी ममता मुमताज किन्नर ने कहा ईश्वर ने सभी को विवेक दिया है मस्तिष्क दिया है एवम शिक्षित होने का सौभाग्य दिया है मनुष्य चाहे जितना भी ऊपर वाले की बनायी दुनिया में दूसरों का हक मार कर धन अर्जित कर ले किंतु वह कभी सोना चांदी हीरे खा नहीं सकता उसे पेट भरने के लियें सिर्फ रोटी चाहिये इसलिये जीवन में कभी किसी का हक ना मारो किसी का दिल ना दुखाओ उस ऊपर वाले ने जो दिया है उसमें सदा खुश रहो इंसान की असली कमायी उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी होती है और उसके संस्कार होते हैं जो उनके मन मस्तिष्क और चेहरे पर साफ झलकते हैं इसलिये सदैव ईश्वर ने जो दिया है उसमें खुश रहो मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपका दमन सदैव खुशियों से भरा रहे आपके घर में आपके परिवार में धन-धान्य की ईश्वर वर्षा करते रहे और आपके चेहरे पर हंसी सदैव खिल खिलाती रहे आपकी हंसी में ही मेरी प्रशंसा है आप सभी के लिये मेरा आशीर्वाद एवम मंगल कामनाये