जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष,सदस्यो एव केयर सपोर्ट एनजीओ के पदाधिकारीयो के साथ एचआईवी ,संक्रमण से बचाव विषय पर अपने कार्यालय मे आवश्यक बैठक की

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष,सदस्यो एव केयर सपोर्ट एनजीओ के पदाधिकारीयो के साथ एचआईवी ,संक्रमण से बचाव विषय पर अपने कार्यालय मे आवश्यक बैठक की, डीपीओ ,अविनाश भदोरिया ने कहा एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) एक ऐसा वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है, और समय के साथ, एड्स (अक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम) का कारण बन सकता है। एड्स एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे शरीर अवसरवादी संक्रमण के प्रति संवेदनशील हो जाता है एचआईवी संक्रमण और एड्स में अंतर यह है कि एचआईवी एक वायरस है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली की ताकत को कम करता है, जबकि एड्स एक ऐसी स्थिति है जो एचआईवी संक्रमण के कारण विकसित होती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली काफी कमजोर हो जाती है। एड्स तब तक नहीं हो सकता जब तक कि आप एचआईवी से संक्रमित न हो, एचआईवी से पीड़ित सभी व्यक्तियों को एड्स नही होगा। अगर वह समय पर उपचार ले लेते है हालांकि, उपचार के अभाव में, लगभग सभी एचआईवी-पॉजिटिव व्यक्ति अंततः एड्स की ओर बढ़ेंगे। एचआईवी संक्रमण समाज के लिए एक गंभीर समस्या है इस समस्या से जागरूकता के माध्यम से ही निपटा जा सकता है बीमारी में संक्रमित व्यक्ति घबरा जाता है तथा समाज से अलग अलग हो जाता है सामाजिक डर की वजह से वह अपनी इस बीमारी को बताता भी नही इसलिए और खतरा बढ़ जाता जबकि वर्तमान समय मे एचआईवी संक्रमित व्यक्त्ति की जान काफी हद तक बचाई जा सकती है सरकार इस बीमारी को लेकर काफी सजग है बाल कल्याण समिति एवं एनजीओ के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार किया जा रहा है तथा संक्रमित बच्चों के ठीक से देखभाल हो सके उसके लिए भी एनजीओ से परामर्श किया जा रहा है बैठक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रिय बंधु ,सदस्य सुनीता चौधरी, सोनिका, बेबी नाज , एनजीओ से किरण असवाल आदि उपस्थित थे।