कमाया गया धन आप भोगे या ना भोगे किंतु किये गये कर्मों का फल भोगना ही होगा महंत श्यामसुंदर दास महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा जो धन आप भला बुरा करके कमा रहे हैं उस धन को आप भोग पाये या ना भोग पाये यह कुछ संभव नहीं किंतु उसे कमाने के लिये जो भले बुरे कर्म किये हैं उनका फल तो हर हाल में भोगना ही होगा इसलिये गलत कर्मों से शार्टकट से धन कमाना ठीक नहीं मेहनत से कमाया गया धन हमेशा फलीभूत होता है किया गया भजन हमेशा जीवन को सार्थकता की ओर ले जाता है और सतगुरु द्वारा दिया गया ज्ञान हमारे जीवन को उद्धार की ओर ले जाता है।
 
विज्ञापन