मठ मंदिर आश्रम और अखाड़ों से बहती है ज्ञान की गंगा महामंडलेश्वर संतोषानन्द देव महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) प्रसिद्ध श्री अवधूत मंडल आश्रम ज्वालापुर रोड हरिद्वार में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री संतोषानन्द देव महाराज ने कहा पावन धरती हरिद्वार के कदम-कदम पर बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े संपूर्ण विश्व में सनातन संस्कृति का शंखनाद करते हुए सनातन की धर्म ध्वजा फहराते हैं यहां के मठ मंदिर आश्रमों से नित्य प्रतिदिन ज्ञान की पावन कल्याणकारी सरिताये बहती हैं ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान कर भक्तजन अपना लोक एवं परलोक दोनों सुधार लेते हैं सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं उनके ज्ञान रूपी अमृत का पान कर आने वाले भक्तजन अपने जीवन को धन्य करते हैं इस अवसर पर कोतवाल देहरादूनी बाबा रमेशानन्द भी उपस्थित थे।