श्री राम शंकर आश्रम के 54 वे वार्षिक महोत्सव में बही ज्ञान की गंगा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) श्रवण नाथ नगर शिव मूर्ति वाली गली स्थित श्री राम शंकर आश्रम के 54 वे वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आश्रम में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य गुरुदेव 1008 महामंडलेश्वर श्री आनंद भास्कर जी महाराज के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ 17 मई 2025 को किया गया था आज 24 मई 2025 को संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर भक्तजनों ने अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया परम वंदनीय स्वामी रामस्वरूप जी महाराज ब्रह्मलीन स्वामी शंकारानन्द जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर 54 वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया इस अवसर पर अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए परमाध्यक्ष महंत स्वामी प्रकाश मुनि महाराज ने कहा जिस पर सतगुरु की कृपा हो जाये सतगुरु की कृपा से उसके ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं और उसकी सभी मनो इच्छाये परमात्मा की कृपा से पूर्ण होती हैं संत महापुरुषों की संगत मनुष्य को सत्य का मार्ग दिखाते हुए सद्गति की ओर ले जाती है इस अवसर पर महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महामंडलेश्वर संतोषानन्द महाराज महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महामंडलेश्वर श्री भगवत स्वरूप महाराज महाराज महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज सचिव महंत गोविंद दास महाराज स्वामी वीरेंद्रानन्द महाराज शांति प्रकाश महाराज कोठारी स्वामी गोपाल मुनि महाराज महंत श्रवण मुनि महाराज स्वामी नरेश मुनि महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।