भरत निकेतन से बही ज्ञान की सरिता भक्तजनों ने लगाये ज्ञान की गंगा में गोते इस पृथ्वी पर सतगुरु ही सच्चे मार्गदर्शक स्वामी भरत मुनि महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 29 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) भरत निकेतन गली नंबर 3 हरिपुर कला में आयोजित विशाल संत समागम में अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परम वंदनीय भरत मुनि जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर संत महापुरुषों के रूप में सतगुरु देव भवसागर पार जाने वाली नैया के मांझी बनकर हमारे मार्गदर्शन हेतु हमारे बीच होते हैं सतगुरु से बड़ा एवम सच्चा सत्य का मार्ग दिखाने वाला मार्गदर्शक कोई और हो ही नहीं सकता सतगुरु देव धर्म कर्म के माध्यम से हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं सतगुरु के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन हमारे जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर देते हैं सतगुरु तारणहार है सतगुरु बहती गंगा धारा सतगुरु ही मजधार है सतगुरु ही लगावे पार सतगुरु देव धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान भंडारे के माध्यम से हमारे मानव जीवन का उद्धार कर देते हैं सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर किसी पावन तीर्थ से कम नहीं होते सतगुरु के पावन वचन एवं सतगुरु के पावन दर्शन हमारे जीवन को सार्थकता प्रदान करते सतगुरु देव के पावन वचनों की स्मृति हमारे मन मस्तिष्क को प्रकाशमान कर देती उसमें ज्ञान का उदय कर देती है हमारे मन मस्तिष्क में बसी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर हमारे जन्मों जन्म के पुण्यों का उदय कर देती है इस अवसर पर महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत ज्ञान दास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महाराज स्वामी सुरेशानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत स्वामी कमलेश्वरानंद महाराज महंत रवि देव महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया