हरि के द्वारा से ही हरिका धाम मिलता है स्वामी अमृतानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 31 मई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कार्ष्णि भक्ति धाम गाजीवाला आर्य नगर में पावन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का श्रवण कराते हुए कथा व्यास स्वामी सुमेधानन्द महाराज ने कहा यह पावन कथा मोक्षदायिनी भव तारिणी है इसके सुनने मात्र से मनुष्य के जन्मो जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं उसके जन्मो जन्म के पुण्य का उदय हो जाता है एक खुशहाल जीवन के साथ-साथ पुत्र सहित समस्त सुख प्रदान करने वाली पावन पुण्यदायी कथा है श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ परम पूज्य स्वामी अमृतानन्द महाराज के पावन सानिध्य में संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच चल रही पावन कथा क्षेत्र वासियों के लियें परम कल्याणकारी सिद्ध हो रही है इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेश्वरानन्द महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महापुराण स्वयं भगवान विष्णु जी ने प्रथम बार श्लोक के रूप में जगत कल्याण के लियें ब्रह्मा जी को सुनायी थी यह पावन कथा सभी ग्रंथों का सार है जो तन और मन दोनों को पावन कर इस मानव जीवन को सार्थक कर देती है इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले सारस्वत ज्ञान को ग्रहण करने से मनुष्य को आत्मिक सुख की प्राप्ति तो होती ही है साथ-साथ उसके जन्मों जन्म के पुण्यों का भी उदय हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी अमृतानन्द जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ जैसी पावन कथा हरि के द्वारा जिसे हरिद्वार कहा गया है जैसी पावन धरती पर इस पावन कथा का श्रवण करने का तात्पर्य यह है कि भगवान हरि की आप पर विशेष कृपा हो गई है भगवान हरि के द्वारा जहां से हरि के धाम जाने वाला मार्ग है उस मार्ग पर मां गंगा के किनारे आपको इस पावन कथा को सुनने का सौभाग्य मिल रहा है यह आपके जन्मो जन्म के पुण्यों का उदय है यह पावन कथा सभी ग्रंथों का सार है इस पावन कथा का श्रवण करने से हमारे जीवन का उद्धार हो जाता है और हमारा तन मन पावन हो उठता है हमारा रोम रोम भक्ति मय हो उठता है साथ ही हमारे जीवन में सुख शांति तथा समृद्धि का वास होता है इस पृथ्वी लोक पर दो प्रकार की गंगा है एक तो माँ भागीरथी जिनमें स्नान करने मात्र से आपके जन्मो जन्म के पाप नष्ट कर देती हैं और दूसरी गंगा संत महापुरुष है जिनके श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान आपका तन मन पावन करने के साथ-साथ जीवन सार्थक कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी सत्यव्रतानन्द महाराज ने कहा मां गंगा की पावन धरती हरिद्वार में संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान आपके भाग्य का उदय कर देता है श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ अति पुण्यदायी मोक्ष दाहिनी पावन कथा है यह पावन कथा हमारे मानव जीवन के जन्मो जन्म के पुण्यों का उदय कर देती हमारे ज्ञान चक्षु खोल देती है इस पावन कथा का आयोजन करने मात्र से मनुष्य को कई यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है हमारे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती हमारे भाग्य का उदय हो जाता है इस अवसर पर पूज्य स्वामी अमृतानन्द महाराज ने की कार्यक्रम में महंत स्वामी सत्यव्रतानन्द सरस्वती महंत स्वामी प्रतिभानंद महाराज महंत कमलेश्वरानन्द महाराज स्वामी साधनानंद महाराज ब्रह्मचारी दिव्य चैतन्य स्वामी विशुद्धानंद महाराज सहित बहुत से संत महापुरुष उपस्थित थे भारी संख्या में भक्तजन नित्य कथा का श्रवण कर रहे हैं।