मन का संतोष और जीवन की एकाग्रता परम सुख प्रदान करने वाले होते हैं श्री महंत रघुवीर दास महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 1 जुलाई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमा ध्यक्ष श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा जिसका मन संतोष से परिपूर्ण है लालसा से मुक्त है तथा जीवन में एकाग्रता है उस पर भगवान श्री राम की विशेष कृपा है इस आपाधापी के युग में संतोष मिलपाना बहुत कठिन है और जिसके जीवन में है तो बहुत बड़ी बात है मन का संतोष और जीवन की एकाग्रता सिर्फ राम भजन से ही संभव है क्योंकि भक्ति में एकाग्रता है और एकाग्रता में संतोष इसलिये भजन करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है।
 
विज्ञापन