विधायक इंजी रवि बहादुर ने विधानसभा ज्वालापुर में किया लगभग 37 लाख रुपये की लागत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में लगभग 37 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ जिसमे से मजिस्द से कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़क का उद्धघाटन किया जिसकी लागत 20 लाख रुपये व ग्राम तेलीवाला में ही 5 लाख रुपये की लागत से शमशान घाट की छतरी व अम्बेडकर पार्क की दीवार जिसकी लागत 12 लाख रुपये कार्यों का विधायक इंजी रवि बहादुर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में हैं ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर ने विधानसभा के ग्राम तेलीवाला में अनेक विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं। उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े पर और आदि लोग मौजूद रहे । ग्राम प्रधान मीर आलम , पूर्व प्रधान जानआलम , महेंद्र कुमार , सैफ अली, आबाद , बब्बर , उल्फत जिला पंचायत सदस्य नदीम अली , वसीम , कुर्बान अंसारी , सरफराज , पंकज कुमार , विपिन कुमार , दीपक कुमार सनव्वर अली , शहजाद सादा, मुबारक ठेकेदार , संदीप सैनी , महरूफ सलमानी , कार्तिक बिरला , हाजी इरशाद , आदि लोग मौजूद रहे।