बसपा प्रतिनिधिमंडल ने टोडा एत्तमाल में धरनारत महिलाओं से की मुलाकात, दिया न्याय का भरोसा

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
रुड़की। ग्राम टोडा एत्तमाल में बीते दिनों अनुसूचित समाज की महिलाओं द्वारा हो रहे धरने पर आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा। बसपा नेताओं ने धरने पर बैठी पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
 
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बसपा के प्रदेश महासचिव रतिराम ने किया। उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल, जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, लोकसभा प्रभारी तुलसी राम, जिला सदस्य सुरेश, विधानसभा अध्यक्ष सोनी, तथा विधानसभा अध्यक्ष तेलूराम आदि मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि बसपा हमेशा से पीड़ित समाज के साथ खड़ी रही है और अन्याय के विरुद्ध हर मंच पर आवाज़ उठाती रही है।
विज्ञापन