झबरेड़ा व मंगलौर विधानसभा में बसपा की संगठनात्मक बैठकों का आयोजन, नई जिम्मेदारियों के साथ युवाओं को कैडर सौंपा गया-अनिल चौधरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार/झबरेड़ा/नारसन। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा झबरेड़ा और मंगलौर विधानसभाओं में दो अलग-अलग महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया। दोनों बैठकों में जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी मौजूद रहे और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को नए सिरे से मजबूती देने की दिशा में कार्य किया गया। बैठक में जिला संयोजक भाईचारा कमेटी मैनपाल भी मौजदू रहे
 
झबरेड़ा बैठक विवरण:
झबरेड़ा में यह बैठक रविदास मंदिर के पास स्थित ऋषिपाल के कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान झबरेड़ा विधानसभा की नई कमेटी का गठन करते हुए चरण सिंह को विधानसभा अध्यक्ष, ऋषिपाल को विधानसभा महासचिव, अनुज को सेक्टर अध्यक्ष और राहुल को सेक्टर महासचिव नियुक्त किया गया। सभी नवगठित पदाधिकारियों को पार्टी कैडर सौंपा गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि वे बहुजन समाज पार्टी की नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
बैठक में युवाओं को विशेष रूप से जिम्मेदारियाँ दी गईं और युवाओं ने संकल्प लिया कि वे संगठन को झबरेड़ा में नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे। विनीत, संजय, सुमित, अजय सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नारसन (मंगलौर) बैठक विवरण:
वहीं दूसरी ओर मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के नारसन में भी एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा प्रभारी सचिन, विधानसभा अध्यक्ष तेलूराम, जिला पंचायत सदस्य आज़ाद वीर, रफल सिंह, संदीप, संजय, विजय ,नरेश समेत कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गाँव-गाँव जाकर कैडर निर्माण किया जाएगा और बसपा की नीति—”बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय”—को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बसपा का उद्देश्य:
दोनों बैठकों में यह स्पष्ट किया गया कि बहुजन समाज पार्टी का लक्ष्य सामाजिक न्याय, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, और समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है। इसके लिए निरंतर संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क जारी रहेगा।