दिल्ली में होने वाली संयुक्त समिति की बैठक के संदर्भ में हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन(निफ्टू)भेल हरिद्वार ने बैठक का आयोजन किया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार दिनांक 18 जुलाई 2025 को दिल्ली में होने वाली संयुक्त समिति की बैठक के संदर्भ में हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन(निफ्टू)भेल हरिद्वार ने अपने कार्यालय 161 टाइप 3 सेक्टर 1 में आज दिनांक 14.7.2025 को सायं 4:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में संयुक्त समिति में होने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। तथा यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर के यह निर्णय लिया, की दिल्ली में होने वाली भेल की संयुक्त समिति की बैठक में जोर-शोर से पी पी भुगतान एवं मजदूरों के मुदों को उठाया जाय, यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री रामयश सिंह जी ने कहा कि वर्ष 2024 25 में हमारा वित्तीय लाभ बहुत अच्छा रहा जिससे सभी कर्मचारियों को कम से कम बीस हजार रूपये (20000) पी.पी का भुगतान मिलना चाहिए तथा साथ ही इंसेंटिव जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां हैं उनको भी रिवाइज करके त्रुटियो को दूर करना चाहिए। जिन कर्मचारियों को रविवार के दिन ड्यूटी पर बुलाया जाता है उन कर्मचारियों को ओ.टी. का भुगतान होना चाहिए। जैसा की सभी को जानकारी है कि इस समय नए कर्मचारियों के लिए भर्ती आई हुई है, इसके लिए प्रबंधिका से मांग करना चाहिए की भर्ती में कर्मचारियों के बच्चों को वरीयता दी जानी चाहिए। साथ ही करोना के पहले से ही होली डे होम की सुविधा बंद कर दी गई है, जिसे पुन चालू किया जाना चाहिए।

 

यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कोरोना कॉल में जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी मृतक आश्रित को मिलने वाली आर्थिक मदद रिटायरमेंट तिथि तक मिलनी चाहिए ई एल कैशमेंट में पूर्व की भांति शुरू होना चाहिए हरिद्वार में कैंटीन व्यवस्था में सुधार होना चाहिए हरिद्वार भेल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भर्ती होनी चाहिए यूनियन की कार्यशैली से प्रभावित होकर कुछ नए साथियों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है।जिसमे प्रमुख रूप से संदीप सिंघानियां जी,सुभाष पुरोहित के नेतृत्व में अनेक साथियो ने संगठन में शामिल हुए जिसमे अतुल राय जी, पंकज शर्मा जी,भगवती पंत जी,आशीष घिल्डियाल जी,रामलाल प्रजापति जी,कपिल सहगल जी,कुलदीप जी,तरुण शुक्ल जी,अनिल पाल जी,राकेश जी,रोहित प्रजापति जी,त्रिभुवन प्रजापति, सुनील प्रजापति, जे.पो शुक्ला जी,मनोज कश्यपजी, अरुण गुप्ता जी, सोनू जी , रवितेश प्रजापति जी,नीरज भटनागर जी, परमेश्वर जेनाविशाल अग्रवाल जी,नरेंद्र त्रिपाठी जी,

 यूनियन की बैठक में सभी ने इस पर पर जोर दिया कि जो भी हमारी मांगे हैं यह पुर जोर तरीके से जेसीएम/ संयुक्त समिति की बैठक में इन मुद्दों को उठाया जाए तथा इन मुद्दों को हल करने का पूर्ण प्रयास किया जाए। जिससे कर्मचारी भविष्य में अपनी पूर्ण दक्षता के साथ भेल के संस्थान के लिए अपना सहयोग पूरी ईमानदारी के साथ दे सके।

 बैठक में यूनियन के मुख्य रूप से भाग लेने वाले पदाधिकारीयों विकास सिंह, अमित गोगना, रवि कश्यप,, सचिन चौहान, अर्जुन सिंह, जागेश चंद्रपाल, राकेश मालवीय,बाबूलाल,सुमित गर्ग, बलवीर सिंह रावत, मोहित शर्मा, अरविंद कुमार, अशोक सिंह, भवानी प्रसाद, राकेश मालवीय, मोहित शर्मा जितेश कुमार सिंह, प्रह्लाद चौहान, अरुण भट्ट,रत्नेश्वर भारती,सुनील राय चंद्रपाल, हरिद्वारिलाल,आदि के साथ-साथ सैकड़ो कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.