श्रावण मास कृष्ण पक्ष मे श्रावण मास के प्रथम सोमवार को माननीय रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने परिवार सहित भोले बाबा का रुद्राभिषेक कर पूजन किया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्रावण मास कृष्ण पक्ष मे श्रावण मास के प्रथम सोमवार को माननीय रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने परिवार सहित भोले बाबा का रुद्राभिषेक कर पूजन किया पंडित के,के शास्त्री, एवं पं अंकित द्विवेदी, द्वारा विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया गया।
 
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि सावन मास में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. सावन के चारों सोमवार को श्रद्धा और नियम से पूजन करने पर भगवान शिव और माता पार्वती आपकी हर कठिनाई को हर सकते हैं और मनोकामना को पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्वती भगवान शिव से विवाह करना चाहती थीं । इसीलिए उन्होंने श्रावण मास में तपस्या की। भगवान शिव पार्वती की भक्ति से प्रसन्न हुए और उनकी इच्छा पूरी की। भगवान शिव को श्रावण मास बहुत प्रिय है क्योंकि इसी दौरान उन्हें अपनी पत्नी से पुनः मिलन हुआ था। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी भक्तों को सावन माह की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर मुख्य रूप से वार्ड 12 सभासद गरिमा सिंह, हरेंद्र कुमार,पं पंकज शास्त्री, संगीता चौधरी, सुशीला देवी, गुनगुन देवी, पुष्पा सिंह , अभा सिंह, खुशी, अनमोल आदि उपस्थित रहे।