संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से चल रहे 9वें दिन प्राथमिक उपचार कैम्प मे विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर पहुंचे

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से संस्था के संरक्षकों के संरक्षण व अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा के नेतृत्व तथा उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी के मार्गदर्शन व टीम संकल्प के भागीरथ पुरुषार्थ से प्राथमिक उपचार नवें दिन सुचारु रूप से जारी रहा।
 
टीम संकल्प के उत्साहवर्धन के लिए ज्वालापुर के माननीय विधायक रवि बहादुर ,भेल पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल सपरिवार व पूर्व वायुसैनिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख रानीपुर नगर प्रभुनारयण झा,भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष भाई मनोज यादव व कोषाध्यक्ष प्रवीण बरदिया,अपने बेटियों के साथ सेवा दी। भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी रविंद्र कुमार जी ने कांवड सेवा कर टीम का सहयोग किया।टीम संकल्प के सक्रिय संस्थापक सदस्य संजय कुमार,जितेंद्र कुमार शुक्ल व उनके मित्र .श्रीमती सपना पंडित,श्रीमती चारु शुक्ला ,श्रीमती अनीता गुप्ता ने प्राथमिक उपचार की सेवा की। आप सभी का हार्दिक धन्यावाद व आभार।
संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक मंडल सदस्य संतोष झा कैम्प मे पंहुच कर उत्साहवर्धन किया,तरूण शुक्ल पूर्व सैनिक सचिव संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट