10 September 2025

गुरुजनों द्वारा प्रदत्त ज्ञान मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देता है महंत हरभजन सिंह शास्त्री महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) निर्मला छावनी स्थित श्री शास्त्री निवास आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री महंत बलबीर सिंह शास्त्री महाराज की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशाल संत भंडारे के अवसर पर बोलते हुए श्री महंत हरभजन सिंह शास्त्री महाराज ने कहा जो ज्ञान हमें गुरुजनों से प्राप्त होता है वह हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देता है सतगुरु तारणहार है सतगुरु परम अवतार है सतगुरु महिमा अपार है जो जाने भव पार इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत बलवंत सिंह महाराज ने कहा जो गुरु जनों के बताए मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा गुरु कृपा भव तारिणी जिस पर सतगुरु की कृपा हो जाये वह भवसागर पार हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत मोहन सिंह महाराज इस पृथ्वी लोक पर सत्संग एवं धर्म कर्म ही मनुष्य के उद्धार का मार्ग है इस अवसर पर बोलते हुए संत इंद्रजीत सिंह महाराज ने कहा गुरु की शरण बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है गुरु का मार्गदर्शन सदैव कल्याणकारी होता है इस अवसर पर श्री अखंड पाठ श्री अशोक जी पटेल के श्री मुख से निरंतर ज्ञान की गंगा के रूप में प्रवाहित हुआ इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज श्री महंत बलवंत सिंह महाराज संत रणधीर सिंह संधू राम सिंह संधू महंत पवन दास महंत कृष्ण दास जितेंद्र दास अर्जुन दास कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.