कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी ने किया डीएम, एसएसपी सहित प्रशासन और पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित

विज्ञापन

 

हरिद्वार, 25 जुलाई,कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल, मेयर किरण जैसल, एमएनए नंदन कुमार, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम जितेंद्र सिंह, सीएमओ राजेश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ यातायात संजय बलूनी, रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी, पीएसी कमांडेट सुरजीत सिंह पवार सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मचारियों को पगड़ी पहनाकर, मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर, मनसा देवी की तस्वीर और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ मेला सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिला अधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को बधाई देते हुए कहा कि कांवड़ मेला संपन्न कराना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशन व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन ने जिस प्रकार करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ को नियंत्रित किया और विशाल कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया है। उसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी साधुवाद के पात्र हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बनाने में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और कांवड़ लेने आए शिवभक्तों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग ने अहम भूमिका निभाई। सभी के सहयोग से ही विश्व की सबसे धार्मिक यात्रा माना जाने वाला कांवड़ मेला बिना किसी बाधा के निर्विघ्न संपन्न हुआ है।

जिलाधिकारी मयूरी दीक्षित ने कहा कि कांवड़ मेले जैसे विशाल आयोजन को संपन्न कराना वास्तव में बहुत बड़ी चुनौती थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशासन और पुलिस आपसी समन्वय के साथ कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सफल रहे। उन्हांेंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का भी भरपूर सहयोग मिला। उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का सेवाभाव सभी के लिए प्रेरणादायक है। कांवड़ मेला डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था कर श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कांवड़ मेला संपन्न कराने में अहम योगदान दिया।

इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर वेदमूर्ति पुरी, महंत राजगिरी, महंत सतीश वन सहित कई संत महंत व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने किया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.