ऋषिकुल मेले में आम इंसान की जेब का रखा जाए ध्यान, अव्यवस्थाओं पर रोक लगाए जिला प्रशाशन- सुनील सेठी।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऋषिकुल पर आयोजित मेले की अव्यवस्थाएं जनता के शोषण पर नाराजगी जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। सुनील सेठी ने बताया कि ऋषिकुल की जमीन एक ऐसी धार्मिक जनहित उपयोगी जमीन है जिस पर अच्छे अच्छे कार्य कर जनता को उसका लाभ मिले लेकिन दुर्भाग्य कुछ वर्षों से यहां लगने वाले सभी मेलो ने इस जमीन को अपनी कमाई का जरिया बना दिया जिससे इस भूमि उपयोग की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया । जिसका उदाहरण ऋषिकुल में इस समय आयोजित मेला जो अव्यवस्थाओं सहित जनता के शोषण का ताजा मामला है जिसमें एंट्री फीस के नाम पर जन्माष्टमी पर लाखों रुपए वसूले गए महंगी दोपहिया, चार पहिया वाहन पार्किंग जो अब भी जारी है उसके साथ सुरक्षा के मानक पूरे नहीं झूलो पर बिठाने से टिकट काउंटर तक बिना सत्यापित आम नागरिकों से दुर्व्यवहार वाले कर्मचारी उपस्थित है साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है आगे डेंगू फैलने का खतरा सिर पर खड़ा है समुचित सफाई व्यवस्था कीटनाशक छिड़काव के अभाव में आम नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है अनावश्यक महंगे चार्ज लगा मनोरंजन के नाम पर आम इंसान का शोषण किया जा रहा है। खाने पीने के सामान पर कोई फूड लाइसेंस एवं सामग्री की शुद्धता की जांच भी बड़ा विषय है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा एवं सचिन चौधरी ने कहा कि कुल मिलाकर हरिद्वार के नागरिकों का उत्पीड़न शोषण करने का मेला आयोजन कमेटी कार्य कर रही है जिससे हरिद्वार की मर्यादा भी भंग हो रही है और यहां के नागरिक का शोषण भी जिस पर सख्त कार्यवाही करते हुए मेले के सभी मानक पूरे किए जाए एवं जिला अधिकारी महोदय से मांग है कि एंट्री फीस पर भी रोक लगवाई जाए। शुरू के दो दिन जन्माष्टमी सहित जो अवैध वसूली एंट्री फीस के नाम पर की गई है उसकी प्रशाशन द्वारा रिकवरी कर जनहित में लगाई जाए। जनता के पैसे का सदुपयोग किया जाए जो जनता के काम आए। पूर्व पार्षद प्रीत कमल सारस्वत एवं युवराज बिष्ट ने कहा कि मेले के हर झूले हर मनोरंजन कार्य के रेट उचित रखे जाए जिससे एक आम इंसान भी अपने बच्चों को मेला घुमा सके । हर झूले हर मनोरंजन के रेट चस्पा किए जाए साथ ही बच्चों की सुरक्षात्मक सभी ठोस उपाय मानक पूरे किए जाए फायर बिग्रेड की दो गाड़ी इंतजाम मेला कमेटी द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। सुनील सेठी ने कहा कि ऐसे लगाने वाले आयोजनों पर हरिद्वार की इस भूमि की मर्यादा एवं गरिमा आयोजक मंडल द्वारा रखी जाए एवं आम इंसान की आर्थिक स्थिति के हिसाब से मानक तय किए जाए। मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा, सचिन चौधरी, आकाश भाटी,युवराज बिष्ट,पूर्व पार्षद प्रीत कमल, सोनू चौधरी, कुलदीप सिंह , सुनील मनोचा, एस के सैनी रहे उपस्थित।