31 August 2025

मां गंगा में मूर्ति विसर्जन को विराम दें धातु मूर्ति स्नान पर ध्यान दें विजय भंडारी  

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में गणपति महोत्सव में आज संध्या आरती पूजा अर्चना भूमा निकेतन के नामिष शर्मा नरेश अरोड़ा ओमप्रकाश गॉड मनोज शुक्ला राजेश शर्मा विकास शर्मा सुरेश विपिन खन्ना अमित आदि सम्मिलित रहे

 

पंकज अरोड़ा ने बताया यह मंच बाल प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है मचं संचालन सोमेश्वर व निशांत जी ने किया ओम प्रकाश माटा ने कहा हमारा बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम निशुल्क है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रतिभा खोज नृत्य कला केंद्र से- शिव्या यशस्वी अनन्या पाखी तेजस्वी परी सोनिया नृत्य कुलम से- प्रियांशी रवि रिथान्य राजनन्य उत्तराखंड कला केंद्र से -अनन्या अनुश्री अवंतिका गौरांशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.