महामंडलेश्वर स्वामी कृष्ण देव महाराज के ज्ञान का प्रताप सुख शांति समृद्धि के रूप में आज भी विद्यमान है महंत सहदेव मुनि महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कनखल पुरुषोत्तम बिहार स्थित गुरु कृपा कुटी में परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर 1008 स्वामी कृष्णानंद जी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन भक्तजनों द्वारा महंत स्वामी सहदेव मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री सहदेव मुनि महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री श्री स्वामी कृष्णानंद जी महाराज भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उनके ज्ञान का प्रताप सुख शांति समृद्धि के रूप में आज भी भक्तजनों के बीच विद्यमान है महापुरुष अपने विचारों के रूप में सदैव हम लोगों के बीच अमर रहते हैं इस अवसर पर श्री महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज कोतवाल रमेशानंद देहरादून बाबा श्याम गिरी महाराज महंत श्रुतिक्षण मुनि महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे।