6 September 2025

शिक्षक दिवस के अवसर पर गंगोत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह हरिद्वार में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार( ठाकुर मनोजानंद )5 सितम्बर 2025, शिक्षक दिवस के अवसर पर गंगोत्री चैरिटेबल ट्रस्ट, हरिद्वार एवं इंजीनियर्स क्लब दिल्ली (युवा शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जमदाग्नि (राज्यमंत्री, उत्तराखण्ड) रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती किरण जैसल (महापौर, हरिद्वार), श्री मनोज गर्ग (प्रथम महायजमान, हरिद्वार), डॉ. विजयपाल सिंह (प्रदेश निरीक्षक, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड), श्री अजय सिंह (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज) तथा समाजसेवी श्री अरविन्द अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी.एस. कटारिया (अध्यक्ष, इंजीनियर्स क्लब दिल्ली) ने की और संचालन श्री अरुण त्यागी (अध्यक्ष, गंगोत्री चैरिटेबल ट्रस्ट) ने किया।

हाईस्कूल की परीक्षा में बोर्ड में मेरिट प्राप्त करने हेतु साहिल मौर्य, दीक्षा चौधरी, अनमोल बैरवान,नागेश पनेरू को सम्मानित किया गया।

 

हाईस्कूल में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए अंश राय, ऋषभ चौहान, मानसी,राधा डे, अशोक सुन्दरी,स्वस्ति आर्या, माहि कश्यप, रोहन गोड, राजा तिवारी, आशीष प्रजापति, सागर शर्मा, त्रिशा कश्यप, शैलजा मिश्रा, रोहन पोखरिया, ईशु जोशी, आरती, प्राची गिरी, शगुन, तनुजा नेगी, राहुल मंडल, रोहन नाथ, अमन पाण्डेय, प्रशान्त, लक्ष्मी को सम्मानित किया गया।

इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 25 वा स्थान प्राप्त करने हेतु बर्षा नेगी को सम्मानित किया गया।

इण्टरमीडिएट में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए कार्तिक कुमार, कशिश पन्त, सिमरन रावत, संध्या, भूमिका, नेहा जोशी, राहुल कुकरेती, स्वीटी राय, अशु, सलोनी निषाद, प्रीति यादव, राधा जोशी, विनय शर्मा, शिवानी चौहान, स्वाति कुमारी, राधिका शर्मा को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक एवं संगीत क्षेत्र में तानिया चौधरी, शश्वत शर्मा, त्रियांश, अनन्या कर्णवाल, अक्षरा, संध्या रावत, काव्या रावत, आयुष्मान पाण्डेय, हेमन्त को पुरस्कृत किया गया।

इंस्पायर में राष्ट्रीय स्तर में चुने जाने के कारण हिमांशु शुक्ला को पुरस्कृत किया गया।

खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनन्या गिरी, वैभवी, गौरी, अक्षत चंचल, रवि कुमार को पुरस्कृत किया गया।

सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाएँ श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री कृष्णगोपाल रतूड़ी, श्रीमती सोनी त्यागी, श्री शैलेन्द रतूड़ी, श्री मनीष धीमान, श्री विपिन राठौर, श्रीमती नीलम जोशी, श्रीमती गीता जोशी, श्रीमती अंजली, कुo वन्दना गिरि, श्रीमती मञ्जुराय, श्री अमित पाण्डेय, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा, श्रीमती योशिता।

मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जमदाग्नि जी ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कार देना ही वास्तविक गुरु-धर्म है। डॉक्टर या इंजीनियर बनना बड़ी उपलब्धि है, किंतु शिक्षक बनना जीवन की सबसे बड़ी सेवा है।

श्रीमती किरण जेसल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि गुरु का जीवन में सदैव सर्वोच्च स्थान रहेगा।

श्री मनोज गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों को भी अपनाना चाहिए।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया।

यह आयोजन गुरु-शिष्य परम्परा को सशक्त बनाने और शिक्षा व संस्कारों की महत्ता को समाज में स्थापित करने का प्रेरणादायी प्रयास रहा।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.