5 September 2025

सनातन सत्य का वह मार्ग है जो ईश्वर के चरणों तक पहुंचता है महामंडलेश्वर स्वामी तेजसानन्द महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार भूपतवाला में एक कार्यक्रम के दौरान हमारे प्रतिनिधि द्वारा शिष्टाचारिक भेंट वार्ता के दौरान अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति 1008 श्री श्री तेजसानन्द महाराज ने कहा सनातन परंपरा विश्व की सबसे मजबूत परंपरा है जो हमें आध्यात्म के मार्ग से ईश्वर के चरणों तक ले जाती सनातन हिंदुत्व की आत्मा है सनातन ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग सनातन संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में बंधते हुए हमें एकजुट रहने की सीख देता है और सत्य के मार्ग पर चलने के लियें प्रेरित करता है इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा सत्य का मार्ग कठिन जरूर होता है किंतु सही वही है और सनातन ही सत्य है सनातन अध्यात्म का वह भाग है जो हमें ईश्वर तक पहुंचाता है इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य श्री महंत अनंत विभूषित 1008 बाबा हठ योगी जी महाराज ने कहा हम सब सनातन की धर्मस्थली भारत भूमि के वासी ईश्वर के द्वारा प्रदत सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने जीवन का यापन करते हैं हमारी सोच हमारी संस्कृति हमारा वातावरण हमें भगवान श्री राम के चरणों में पहुंचाता है जो सत्य है वही सनातन है और जो सनातन के मार्ग पर है वह सत्य के मार्ग पर है और जो सत्य के मार्ग पर है वही कल्याण की और अग्रसर है और वही मार्ग भगवान श्री राम के चरणों तक पहुंचता है।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.